ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – दीपक नोटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी व सहयोगियों के दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में असमय निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने पार्टी कार्यालय गांधी वाचनालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन का किया गया। यहां मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनरल बिपिन रावत सहित उनके अन्य सहयोगियों के निधन पर गहरा दुःख जताया। उत्तराखंड के अपने वीर सपूत की शहादत को सलाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रधांजलि अर्पित की।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ओर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में श्रधांजलि सभा में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये । उत्तरकाशी में उनके अपनत्व ओर देश मे सेना के सर्वोच्च पद की गरिमा के चलते उत्तराखंड की माटी के लाल की शहादत पर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने तीन दिनों तक अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं। इन तीन दिनों तक सारे कार्यक्रम और भावनाएं, जनरल बिपिन रावत जी के अमरत्व को समर्पित हैं!

अगले तीन दिनों तक जिला कार्यालय में सभी कांग्रेसजन अखण्ड दीप प्रज्वलित करेंगे | जहां आम नागरिक भी श्रद्धांजलि स्वरूप जनरल बिपिन रावत के चित्र के समक्ष कांग्रेस कार्यालय आकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। श्रद्धांजलि सभा मे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी बचनलाल घलवान, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, यशपाल सजवाण, भूपेश कुड़ियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, युवा कांग्रेस के गोपाल भंडारी, जसपाल पंवार, रविंद्र पंवार,पूर्व सैनिक विजेंद्र गुसाईं, तेजमल शाह, जसवंत सिंह, इश्तियाक अहमद मोंटी, नासिर बेग, दीपक रावत, आलम सिंह आदि अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

