पेराई सत्र के उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हुआ चीनी मिल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- तनवीर अंसारी

स्थान -सितारगंज

सितारगंज स्थित चीनी मिल 4 वर्षों बाद शुरू हुई लेकिन पेराई सत्र के उद्घाटन के 9 दिन बाद भी उत्पादन शुन्य चल रहा है | गन्ना किसानों का गन्ना खराब होने की वजह से किसानों का मिल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है | लंबे समय से मिल बंद होने की वजह से मशीनों में आई तकनीकी खामियों के चलते  मिल में आए दिन लगातार कोई न कोई दिक्कत सामने आ रही है |

तकनीकी खामियों की वजह से मिल का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो रहा है |  मिल में उत्पादन बंद होने की वजह से गन्ना शोपीस बनकर रह गया है | अब गन्ना किसानों को गन्ने केखराब होने की चिंता है | 29 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गन्ना उद्योग मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन किया था | 8 दिन बीत जाने के बाद भी मिल की मरम्मत में जुटे अधिकारी खराब मशीनों में काबू नहीं कर पा रहे हैं | वही कार्यदाई संस्था के यूनिट हेड अतुल दुबे  का कहना है कि सालों से मशीनों के  बंद होने की वजह से कंट्रोल पैनल वायल में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है |

जानकारी के मुताबिक मिल के पास जरूरी ईंधन तक उपलब्ध नहीं है | मिल प्रबंधन ईंधन के जुगाड़ में लगा हुआ है | मंगलवार को किसानों ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों व क्रय केंद्रों में गन्ना खराब हो रहा है | गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 9 तारीख की 9:00 बजे तक चीनी मिल का संचालन नहीं होता है तो संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चीनी मिल पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगा | वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल ने मिल में पहुंचकर चीनी मिल प्रबंधन से वार्ता की है |अब देखना है कि आगामी 9 तारीख तक चीनी मिल का पुनः संचालन होता है या नहीं।