ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- संदीप कुमार
स्थान- रुड़की
रूडकी के सिविल लाइन कोतवाली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया | उनका आरोप है कि एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ लेकिन आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जबकि मुकदमा दर्ज हुए करीब बीस दिन बीत गए है लेकिन अभी भी आरोपी खुला घूम रहा है | इसी से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और वहां घंटो तक हंगामा किया |

बता दें कि करीब बीस दिन पहले एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर चौली सहाबुद्दीन गाँव निवासी के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था | पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करा कर जांच शुरू कर दी थी | लेकिन बीस दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी | जिससे नाराज होकर आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया |

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली में करीब बीस दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था | युवती तभी से कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं की जा रही है उनका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हंगामा यूँ ही जारी रहेगा |

