ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर –सचिन गुप्ता
स्थान –लालकुआं
लालकुआं का नगर पंचायत बनने के साथ ही विवादों के घेरे में रहा है | ठेकेदारों ने निविदा प्रक्रिया के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी हमेशा मनमानी करते हैं और अपने चेहते ठेकेदारों को ठेके देते हैं।

उधर इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने यह आरोप बेबुनियाद बताया | फिलहाल निविदा प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। नगर पंचायत पर आरोप लगाने वाले ठेकेदारों ने कहा कि नगर पंचायत ने अपने चहेतों को निविदा देने के लिए निर्धारित तारीख पर हम लोगों को गुमराह किया है | और अपने चहेतों को निविदा विक्रय कर दी गई जिससे हम लोग क्षुब्ध हैं।

