1.72 करोड़ की लागत से बने स्टेडियम के द्वितीय भाग का, खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया उद्घाटन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में गौला पार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के द्वितीय भाग का शुभारंभ करने के लिए उत्तराखंड के खेल और  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्टेडियम पहुंचे | जहां उन्होंने 1.72 करोड़ से बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शुभारंभ किया | इस स्टेडियम के अंदर बैडमिंटन के दो हॉल, राष्ट्रीय स्तर की स्विमिंग कोर्ट और जिमनेजियम बनाया गया है | जिसमें सभी खिलाड़ियों के रहने और बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है |

वही खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 2023 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेलों को लेकर उत्तराखंड ने पूरी तैयारी कर ली है और हमारी सरकार ने खेल नीति के तहत सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति नियम बनाया है, जिसमें सभी खेल से रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिलेंगा | कोरोना काल में कोई भी खेल की गतिविधियां नहीं हो पाई थी, सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी जिसके चलते सभी स्टेडियम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे | लेकिन इस बार सभी को सूचित कर लिया गया है और खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार ने अनेकों प्रकार की नीतियां बनाई गई है जिससे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा |