ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर –संदीप कुमार
स्थान – रूड़की
हरिद्वार ज़िले के झबरेड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडियाकी में एक साथ 40 परिवार रहते है, इन गांव वालो को उत्तराखंड सरकार ने राशनकार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन व जमीन दस्तावेज़ तो मुहैया करा दी | लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते चुनाव में मतदान करने का अधिकार अभी तक नही दिया गया है । एक साथ 40 परिवार में लगभग 170 मतदाता है, लेकिन अभी तक उन्हें मतदान करने से वंचित रखा गया है। विधायक से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगा चुके, लोगो का अभी तक मतदाता पहचान पत्र तक नही बनाया गया है।

पिछले दस सालों से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाने पर मजबूर लोगो की कोई सुनवाई नही हुई, मतदान का अधिकार न मिलने से मायूस परिवार कई परेशानियों का शिकार हो रहे है । पढ़ाई के लिए बच्चो को स्कॉलरशिप सहित कई योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। गांव की ऐसी स्थिति विभागीय अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का नतीजा है।

इस मामले में जॉइंट मजिस्ट्रेट पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही सम्बंधित कर्मचारियों को गांव के लोगो को मतदान लिस्ट बनाये जाने का आदेश दिया गया है जबकि विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और सरकार मतदान के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही है लोगो का मत बनवाने और उनको जागरूक करने के लिए, लेकिन उसके बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही सरकारी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है।

