आम जनमानस को मिले पुस्तकालय का लाभ – धीरज गर्ब्याल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)

स्थान- नैनीताल

नैनीताल ज़िले के जिलााधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने माल रोड स्थित म्यूनिसिपल लाईबेरी दुर्गा लाल शाह नगर पालिका पुस्तकालय  के हस्तान्तरण के सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी एडीबी (पीआईयू) व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल को निर्देशित किया है कि आपस में व्यक्तिगत समन्वय बनाते हुए पुस्तकालय के जीर्णोद्वार में जो आंशिक कमियां है उनका 01 सप्ताह के भीतर तत्काल निस्तारण करते हुए, नगर पालिका नैनीताल को हस्तगत करना सुनिश्चित करें और साथ ही हस्तगत की सूचना से भी अवगत करायें।

उन्होंने कहा कि यदि उक्त हस्तान्तरण में किसी भी प्रकार की हिला-हवाली पाई जाती है तो आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त पुस्तकालय को तत्काल सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन मानस को पुस्तकालय से मिलने वाला लाभ मिल सके।