ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
बीते रविवार को वादिनी अंजलि जोशी पत्नी प्रदीश सुधाकर नायर निवासी सुभाषनगर हल्द्वानी ने थाना हाजा में शिकायत दर्ज की कि रॉयल बैंकट हाल के पार्किंग में उन्होंने अपनी कार पार्क की थी लेकिन कुछ अज्ञात चोरों ने पीछे से शीशा तोड़कर कार में रखे पर्स को चोरी कर लिया | उन्होंने बताया कि पर्स में सोने के एक जोड़ी कान के कुंडल(टाप्स), चांदी के एक जोड़ी कान की रिंग, गाड़ी की 2 चाबियां, पावर बैंक , 2000 रुपये नकद और कुछ कागजात थे | जिसके बाद उन्होंने थाने में चोरी के लिए प्रार्थना पत्र दिया | जिसके बाद थाना हाजा में मुकदमा अपराध नंबर 274/21 धारा 380आईपीसी पंजीकृत किया गया |

काठगोदाम पुलिस ने श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन व प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणों की तलाश कर मंगलवार को रजत कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरन चंद्र उम्र 19 वर्ष, राहुल पुत्र पूरन चंद्र उम्र 22 वर्ष, बादल कुमार पुत्र कमल प्रसाद उम्र 20 वर्ष को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर तीनों चोरों पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 ipc की बढ़ोत्तरी की गई। चोरी के सामान में दो कान के टॉप्स पीली धातु के, दो चैन पट्टी सफेद धातु की, एक कान का कुंडल सफेद धातु का, दो कार की चाबियां , पावर बैंक , 2000 रुपये तथा पर्स में रखे कागजात बरामद किये गये | गठित पुलिस टीम में उ0नि0 हरीश आर्य, उ0नि0 प्रकाश चंद्र, कानि0 108 एजाज अहमद, कानि0990 प्रेम प्रकाश, कानि0845 योगेश कुमार थे |

