ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- संदीप कुमार
स्थान- रुड़की
रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यक्रम में पहुँचने से पहले होटल के बाहर सैनी समाज के सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हरीश रावत के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया । आरोप है कि कांग्रेस पार्टी, हरिद्वार जिले के सैनी नेताओं की अनदेखी कर बाहर से साहब सिंह सैनी नाम के एक नेता को कांग्रेस में शामिल करा रही है जो बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग शामिल रहे । बता दें कि कांग्रेस के द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी थी लेकिन जैसे ही हरीश रावत होटल के बाहर पहुंचे तो सैनी समाज के लोगों ने उनके सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की | सैनी समाज का आरोप है कांग्रेस पार्टी हरिद्वार के सैनी समाज के नेताओं की अनदेखी कर साहब सिंह सैनी नाम के बाहर के एक नेता को कांग्रेस में शामिल करा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने सैनी समाज ने साहब सिंह सैनी का पार्टी में बड़ा विरोध किया। सैनी समाज के सैकड़ों लोगों ने उन्हें बीच रास्ते पर ही रोक लिया जिसमें पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी भी मौजूद रहे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह आज कांग्रेस के एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में पहुंचे हैं, कांग्रेस पार्टी का परिवार बड़ा है साथी जो भी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं उनका पार्टी में स्वागत है लेकिन हो सकता है किसी का पार्टी में जुड़ने का निजी स्वार्थ हो हाला कि टिकट ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा जो कि जिताऊ होगा और पार्टी के हितों में कार्य करेगा।

