रूड़की में दुल्हन की अनोखी एंट्री, पढ़े पूरी ख़बर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर –  संदीप कुमार

स्थान – रूड़की

रुड़की की पूनम तंवर अपनी शादी के दिन खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंचीं। दुल्हन के इस अंदाज को देखकर बाराती दंग रह गए । दरअसल रुड़की में बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची।

 रुड़की की पूनम तंवर से शादी करने के लिए दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर रुड़की पहुंचे थे। शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक वैंक्वेट हॉल में हुआ । यहां दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर दुल्हन की पोशाक में खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंची। रुड़की की सड़कों पर कार दौडाती दुल्हन आकर्षण का केंद्र रही । मंडप में पहुचने बाद दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में बंधे।

दुल्हन पूनम तंवर ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था तब से परिवार की जिम्मेदारी उन पर और मां पर आ गईं। तभी से वह कामकाज और कार खुद ड्राइव करती हैं। उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है इसलिए वह खुद ही ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए वैंक्वेट हॉल पहुंची हैं। उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन और मेहनत से निभाना चाहिए। पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही हैं।