ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसम्बर को देहरादून दौरे पर आयेंगे | जहाँ मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे | मोदी की देहरादून रैली के लिए भाजपा ने एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि आने वाले चार दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे । लेकिन अभी तक उनका विधिवत कार्यक्रम नहीं मिला है, सूत्रों के अनुसार वह दोपहर के 12 बजे तक देहरादून पहुंच सकते हैं।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मोदी की यह पहली चुनावी रैली होगी। इससे पहले भी मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई । रैली में लक्ष्य को पूरा करने के लिए गढ़वाल मंडल के सभी ज़िलों को भी लक्ष्य सौंपा गया हैं | संभावित है कि मोदी की रैली परेड मैदान, स्पोर्टस कॉलेज या सर्वे मैदान में से किसी एक में हो सकती है | अब देखना यह है कि भाजपा अपने लक्ष्य को किस तरह से पूरा करती है |

