ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा-उधम सिंह नगर
2022 विधानसभा चुनाव निर्वाचन को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर में तहसील प्रशासन द्वारा बीएलओ व सुपरवाईजर द्वारा निर्वाचन नामावली में नाम जोडे जाने व हटाये जाने की ट्रेनिग दी जा रही है।

इसी के तहत खटीमा ब्लॉक सभागार में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट व तहसीलदार यूसुफ अली द्वारा खटीमा तहसील क्षेत्र के बीएलओ व सुरवाईजर की बैठक ली गई। साथ ही एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि आगामी निर्वाचन हेतु निर्वाचन नामावली में मतदाता के नाम जोड़े जाने व हटाये जाने को लेकर एक बार फिर से बीएलओ व सुपरवाईजर की बैठक ले और ट्रेनिंग दें |
साथ ही खटीमा तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ व सुपरवाईजर फील्ड में जाकर व बूथों में बैठकर 30 नवम्बर तक निर्वाचन नामावली ने नाम जोड़ने व हटाने का कार्य करेंगे। इस कार्य के लिए उनकी समस्याओं को इस बैठक के माध्यम सुनकर उन्हें निर्वाचन नामावली में मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने की ट्रेनिंग दी गयी | 30 नवम्बर तक इस कार्य को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए है।

