प्राधिकरण टीम ने वर्षों से लगा रहे अवैध फड़ व्यवसायियों को दिखाया बाहर का रास्ता

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)

स्थान- नैनीताल

 सरोवर नगरी नैनीताल में कई वर्षों से बारा पथर सड़क किनारे बने अवैध फड़ खोखों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण व नगर पालिका ने सयुंक्त  अभियान चला कर अवैध रुप से बने फड़ खोखों को हटाना शुरू कर दिया है।

हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आज उक्त टीमों के अधिकारियों ने सूखाताल व बारापत्थर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया और कई फड़ खोखों को ध्वस्त किया। कई वर्षों से अपना फड़ लगाकर अपने और अपने परिवार का जैसे-तैसे भरण पोषण कर रहे थे। अचानक से झील प्राधिकरण के अवर अभियंता सतीश चौहान, नगर पालिका प्रशासन व  मय पुलिस फोर्स वहां पहुंच गये और समान के साथ-साथ दो पहिया वाहन को फेंकते नजर आये।

सतीश चौहान, प्राधिकरण अवर अभियंता

बता दें कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सचिव प्राधिकरण के निर्देश में प्राधिकरण की टीम ने बारा पत्थर क्षेत्र से अवैध फड़ और अतिक्रमण हटाया। नैनीताल में इन दिनों प्रशासन बहुत सतर्क  नजर आ रहा है। प्रशासन ने पहले पंत पार्क से अवैध फड़ व्यापारियों को बाहर का रास्ता दिखाया। अब मल्लीताल के बारा पत्थर चौराहे से अवैध फड़ व अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया। इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सतीश चौहान ने सड़क पर खड़ी बाइक को भी नही छोड़ा ।

उन्होंने आक्रोशित होकर बाइक को निचे गिरा दिया। मीडिया द्वारा बाइक फेंके जाने और किसी के चोटिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये विभाग की जिम्मेदारी नही है, स्वयं मालिक इसके लिए ज़िम्मेदार है।