वैक्सीनेशन और मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने की बैठक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बाजपुर के ब्लॉक सभागार में वैक्सीनेशन और मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।

शिवानी गोयल, राजकीय चिकित्सक

बता दें कि बाजपुर में वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जहां लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं।

वही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण राष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते लोगों के मतदाता पहचानपत्र बनवाने में सहयोग देने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने ब्लॉक कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

राकेश चंद्र तिवारी, एसडीएम बाजपुर

इस दौरान बैठक में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने कहा कि बाजपुर में वैक्सीनेशन की पहली डोज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेशन और मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते लोगों को जागरूक करने की भी अपील की।