सैनिक धाम के लिए लिए मिट्टी लेने पहुंचे कारगिल शहीद के घर

रिपोर्टर- दीपक चौहान

स्थान- जसपुर

पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की शहीद सम्मान यात्रा का आगाज 15 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक किया गया है, जिसमे प्रदेश में शहीद हुए जवानों के घर पहुँचकर सैनिक धाम बनाने के लिए उनके घर की मिट्टी लाई जाएगी |

उधम सिंह ज़िले के जसपुर विधान सभा के गांव मुरली वाला में आज इसी कार्यक्रम के तहत कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए ठाकुर सिंह  के घर की  पवित्र मिट्टी लेने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी समेत कमांडर हेमपुर अंकुश शर्मा अपनी आर्मी टीम के साथ पहुंचे |

सूबेदार मेजर खड़क सिंह

वहीं उप जिलाधकारी जसपुर ने  शहीद ठाकुर सिंह की धर्मपत्नी ओर उनकी माता को सम्मनित किया | इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता विनय रुहेला व क्षेत्र के समस्त रिटायर फौजी मौजूद रहे और शहीद की स्मृति स्थल पर पहुंचकर सभी ने उनको श्रधांजलि दी |

इस मौके पर सभी ग्रामवासियों की आंखे नम रही | वहीं  सुबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की ने बताया कि देहरादून में सैनिक धाम बनाया जाना है जिसके लिए प्रदेश के 13 जनपदों से सभी शहीदों के घर से पवित्र मिट्टी इक्कट्ठा की जा रही है |

इसी के तहत उधम सिंह नगर से भी सभी शहीदों के घर से मिट्टी इकट्ठा की जा रही है जो रुद्रपुर मुख्यालय पर रखी जा रही जिसके बाद इसे देहरादून के लिए भेजा जाएगा |