उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की तीन दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी        

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की तीन दिवसीय जनसुनवाई नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में रखी गई, जिसमें प्रथम दिन में नैनीताल के 10 सुनवाई में से 7 मामलों में पीड़ित व्यक्तियों व विभागीय अधिकारियों के साथ शिकायतो पर चर्चा कर निस्तारण किए। वहीं  2 मामलों पर तहसीलदार नैनीताल और कोश्याकुटोली को पुनः कल तलब किया गया है ।

जन सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा ने कहा गरीब पीड़ित शिकायतकर्ताओ को सुनवाई के लिए देहरादून जाना पड़ता हैं जिसमें आर्थिक तंगी और समय के आभाव के कारण शिकायत कर्ता नहीं पहुंच पाते। जिस कारण आयोग जनहित के लिए हर जिले में जाने की शुरुआत की जा रही है । आयोग द्वारा पत्येक गरीब पीड़ित व्यक्ति की गम्भीरता से सुनवाई की जाती है ताकि गरीब,असहाय पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग हो सके। आयोग द्वारा गरीब, पीड़ित, शोषित  व्यक्तियों के हक के लिए निरन्तर प्रयासरत है ।

इस अवसर पर जन सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा विधि सलाहकार देव सिंह, कनिष्क सहायक मनीष सेमवाल, वेयक्तिक सहायक नरेश कुमार व शिकायत कर्ता और विभागीय अधिकारी शामिल रहे।