340 किमी लम्बे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया | मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 340 किलोमीटर लम्बी पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे को राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया | साथ ही इस मौके पर उन्‍होंने शिलापट का अनावरण भी किया | उत्तरप्रदेश पहुँचने यहां पीएम मोदी का स्‍वागत यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया |

 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस पर सवार होकर पहुंचें | जहाँ उनका विमान सीधा एक्‍सप्रेसवे पर उतरा| सीएम योगी ने  एक्‍सप्रेसवे को राज्‍य की इकोनॉमी का ‘बैकबोन’ कहा |इस मौके पर वहां उपस्थित सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  सभी यूपीवासियों की ओर जिला सुल्तानपुर में भव्य करा |उन्होंने बताया कि एक्‍सप्रेसवे का निर्माण 22500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है जो यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक है | साथ ही सीएम ने कहा कि जल्द ही गंगा एक्‍सप्रेसवे का काम भी  शुरू होगा |इसके अलावा अगले माह तक कानपुर की मेट्रो की व्‍यवस्‍थाभी  जनता के लिए खुल जाएगी | यह यूपी की बदलती तस्‍वीर है |

पीएम मोदी ने भाषण में कहा कि जिस धरती में हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया, 1857 के संग्राम में जहाँ के लोगों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे वह के लोगों को मेरा शत-शत नमन है |यहाँ के लोगों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूँ क्योकि यहाँ के लोगों को आज पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे की सौगात मिल रही जिसका आप सभी को इंतजार था | उन्होंने कहा कि तीन चार साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी, वहां से आज एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है | मैंने 2018 में जब इसकी आधारशिला रखी थी तो नहीं सोचा था कि इसी पर मैं विमान से उतरूंगा | यह नये यूपी के बदलते चित्रों को भली भांति दिखता है | साथ ही पीएम ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिनकी जमींन, मेहनत और कौशल इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने में लगा है |

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम पर विपक्ष ने दावा किया कि कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के लिए 200 सरकारी बसों का रुख बदला गया जिससे आम जनता को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा | इसी बीच फैजाबाद और वाराणसी के बस स्‍टेशन के अधिकारियों ने भी बसों के समय को बदलने और सभी बसों को कार्यक्रम की ओर डाईवर्ट करने की बात कही है |

इसके अलावा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा है कि उनके काम का श्रेय भाजपा ले रही है |जो सरासर गलत है | जिसके बाद अखिलेश यादव के आरोपों को सीएम योगी ने निराधार बताया |