अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज में हुए लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र  क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को हटाने और कॉलेज में सीटें बढ़ाने को लेकर लगातार 7 दिनों से धरने पर बैठा हुए है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही ना किए जाने के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों  ने कॉलेज के प्रांगण में जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया |

इस हवन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को जताया कि लगातार धरने पर बैठने के बाद भी लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और कॉलेज प्रशासन की तरफ से अभी तक सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं इसी के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया |

गौरव संभल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

  इस यज्ञ का उद्देश्य पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन को जगाना और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना है |  

वही छात्रों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इसके बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी छात्र भूख हड़ताल भी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी |