

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- मुंबई
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की दुबई से भारत वापसी पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उनकी दो घड़ियों को पर जब्त कर लिया जिनकी क़ीमत पाँच करोड़ बताई गई है | न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक़ हार्दिक पंड्या के पास इन घड़ियों की सही रसीद नहीं थीं जिसके बाद उन्हें कस्टम विभाग ने घड़ियों को एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया | हालाँकि हार्दिक पंड्या ने आरोपों को गलत साबित करते हुए ट्विटर पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ”मैं 15 नवंबर, सोमवार की सुबह मुंबई पहुंचा था जिसके बाद मैं स्वयं ही मुंबई एयरपोर्ट कस्टम के काउंटर पर दुबई से लाए सभी सामानों को दिखाने और उन पर लगने वाले टैक्स को चुकाने गया था |

मुंबई एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ उसे लेकर सोशल मीडिया पर ग़लत अफवाहें चल रही हैं | वहां जो भी हुआ कुछ हुआ उसके बारे में स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जिन चीजों को मैंने दुबई से वैध तरीक़े से ख़रीदा था उनका टैक्स भरने के लिए मैं तेयार हूँ | कस्टम विभाग ने उन दस्तावेज़ों को दिखाने के लिए कहा जो हमने उन्हें ख़रीदने पर लिए थे | अब कस्टम विभाग उनकी क़ीमतों का मूल्यांकन कर रहा है, जिन्हें देने के लिए मैंने पहले ही हामी भर दी है |” साथ ही उन्होंने घड़ों की कीमत पर कहा कि उन घड़ियों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये हैं, न कि सोशल मीडिया पर चल रही अफ़वाहों के मुताबिक पाँच करोड़ | मैं क़ानून को मानने वाला देश का नागरिक हूँ और सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूँ | मुझे मुंबई एअरपोर्ट के कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला और मैंने भी उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है | इस मामले में जो भी वैध दस्तावेज़ चाहिए उन्हें दूंगा | मेरे ख़िलाफ़ क़ानून तोड़ने के सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं |”

