

रिपोर्टर रिजवान अख्तर
स्थान – गदरपुर
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस और बाल दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम “गाँव-गाँव कांग्रेस” के अंतर्गत सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने ग्राम बराखेड़ा पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ रात्रि विश्राम किया |

शिल्पी अरोड़ा के गाँव आगमन पर ग्रामसभा में स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ और पूर्व ब्लाक प्रमुख सपना बेहड़ के निवास स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामसभा के बच्चों और महिलाओं ने दर्जनों की संख्या में भाग लिया व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर परिचर्चा की गई | वहां पंहुची शिल्पी अरोड़ा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित 13 से 15 नवंबर तक “गाँव-गाँव कांग्रेस” के तहत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रत्येक न्याय पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे और वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे और साथ ही रात्रि विश्राम भी किया जाएगा | जिसके तहत शिल्पी अरोड़ा ने विगत रात्रि-विश्राम ग्राम बराखेड़ा पहुंचकर किया | जहाँ गाँव वालों कि ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था |

इस दौरान शिल्पी अरोड़ा ने गाँव वालो की समस्याओं को भी सुना और कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों के बारे में जनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस दौरान दीपक बेहड़, राजू बेहड़, सपना बेहड़, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नासिर हुसैन, बीडीसी सदस्य आत्मजीत सिंह, शिक्षा एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामविलास, साहिल गुम्बर, उर्मिला व बबिता छाबड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

