बाल दिवस समारोह के तहत प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान शिविर का हुआ समापन

रिपोर्टर – (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)

स्थान – नैनीताल

बाल दिवस समारोह के तहत प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान शिविर के समापन अवसर पर हल्द्वानी के उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण से ही कार्यों को व्यवहारिक रूप में बदलने का आह्वान किया। शैक्षिक नवाचार और रचनात्मक प्रयासों के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड के स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा विभिन्न पर्यावरणीय प्रयास किए जा रहे हैं।

विप्रो अर्थियन चैलेंज के तहत तीन उप विषयों में स्काउट और गाइड की 8 टोलियोंने  प्रतिभाग किया, जिनमें जल संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विषय पर विशाल की टीम, कचरा प्रबंधन और सस्टेनेबिलिटी पर वैशाली-हर्षित की टीम और  जैव विविधता संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी पर रेंजर कनिका की टीम को राज्य स्तर के लिए चुना गया। तीन दिवसीय प्रथम सोपान और  द्वितीय सोपान प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस रौतेला ने अपनी  प्रसन्नता व्यक्त की और  कहा कि इन्नोवेटिव स्कउट गाइड ग्रुप की पहल पर अब सीनियर स्काउट भी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर रोवर रेंजर गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे, स्काउट मास्टर जे सी पांडे सहित विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों और इन्नोवेटिव आउट गाइड ओपन ग्रुप के स्वयं सेवकों ने अपना पूरा  योगदान दिया।