नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

रिपोर्टर – (ललित जोशी – सहयोगी धर्मा चन्देल)
स्थान – नैनीताल
समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन नैनीताल के सौजन्य से ‘‘नशा मुक्ति भारत अभियान‘‘ के अन्तर्गत नशे को जड़ से खत्म करने और साथ ही लोगों मे जागरूकता लाने के उदेश्य से भीमताल झील में नौका रेस का आयोजन किया गया। नौका रेस मे स्थानीय स्तर के 26 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

नौका रेस का उद्घाटन भीमताल के विधायक राम सिंह कैडा ने रिबन काट कर किया और प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखा कर नौका रेस का शुभारम्भ किया । इस संबध मे विधायक राम सिंह कैडा व नगर पालिका अध्यक्ष भीमताल दीपक चुनौतिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत जन-जागरण के लिए स्थानीय स्तर पर अच्छा प्रयास किया जा रहा है। भविष्य मे भी इसी प्रकार से स्थानीय स्तर पर अन्य स्थानों में भी प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी और अधिक से अधिक लोगों को नशा न करने की जागरूकता अभियान चला कर कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे । जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपाकर घिल्डियाल ने बताया गया कि ‘‘ नशा मुक्ति भारत अभियान‘‘ के अन्तर्गत जनपद मे 03 पी0जी0 कालेजों मे कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में विषेशज्ञों के द्वारा नशा मुक्ति पर जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्यशाला में नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया जायेगा। इस परिपेक्ष्य मे दिनांक 09 दिसम्बर, को ‘‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘‘ के अवसर पर नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत नैनीताल मे मैराथन दौड का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मैराथन दौड मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगेें।

नौका प्रतियोगिता मे भीमताल झील मे 600 मीटर की नौका रेस मे प्रथम स्थान नितेश राणा, द्वितीय स्थान निखिल कुमार एवं तृतीय स्थान हिमांशु गिरी ने प्राप्त किया । समाज कल्याण विभाग ने प्रथम तीन प्रतियोगियों को पुरस्कार के रूप मे ट्रेक सूट, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिये गये और साथ ही अन्य प्रतियोगियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। नौका रेस का संचालन भुवन पडियार ने किया गया। नौका रेस प्रतियोगिता मे परियोजना निदेशक अजय सिंह, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, क्षेत्राधिकारी नीतू सिंह,अधिशासी अधिकारी सुयाल के साथ ही सौरभ रौतेला,अध्यक्ष व्यापार मण्डल, राम सिंह गंगोला,सदस्य संजय बिष्ट ,अमित शाह, रोहित वर्मा, पूनम रावत, महेश पाण्डे, तारा सिंह महरा, हरिकिशन, महेन्द्र, मौ0चॉद, प्रिन्स कौशल,राहुल आर्य, राहुल कुमार, दीपक कुमार आदि सैकडों जनसामान्य उपस्थित रहे ।