किसानो ने एसडीएम से लगाई गुहार

रिपोर्टर – दीपक चौहान
स्थान – जसपुर

जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जसपुर एसडीएम को पत्र देकर ग्राम पंचायत कलियाबाला में फोरलाइन के नजदीक आने वाली खेतो की जमीन से लिंक मार्ग जोड़े जाने की मांग कि है |

जिस पर एसडीएम ने किसानों की समस्या के मददे नजर रखते हुए पी.एन. सी एवं एन. एच. विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर किसानों को समस्या से निजात दिलाने के लिए अग्रिम कार्यवाही की बात कही।

प्रेम सिंह सहोता ( किसान नेता )

वही भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह सहोता ने कहा कि सन 1980 में गन्ने का मूल्य बढ़ाने को लेकर जो आंदोलन हुआ था उसमें दो किसान शहीद हो गए | महुआडावरा में शहीद हुए किसानों की बरसी पर किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत आना तय हुआ |

सीमा विश्वकर्मा (एस डी एम जसपुर)

वही धान की फसल का भुगतान समय से ना हो पाने को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए जसपुर एसडीम से शीघ्र सरकारी भुगतान प्रणाली में सुधार लाए जाने की मांग की।