बाजपुर बरहैनी रेंज में हाथी के बच्चे की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच

बाजपुर बरहैनी रेंज में हाथी के बच्चे की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच

स्थान – दिनेशपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आई है। बाजपुर की बरहैनी रेंज में हाथी के एक मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विभाग और पशु चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद हाथी के बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

बरहैनी रेंज के जंगल क्षेत्र में कल शाम हड़कंप मच गया, जब प्लॉट संख्या 12 के जंगल में एक घायल हाथी का बच्चा गिरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि हाथी के बच्चे की हालत बेहद गंभीर थी। उसे तुरंत नर्सरी में लाया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पश्चिम वृत्त हल्द्वानी के डॉक्टर राहुल सती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी रात इलाज में जुटे रहे।

हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार सुबह हाथी का बच्चा दम तोड़ गया। मौत के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर वन विभाग की निगरानी में उसका विधिवत दफन किया गया।

हाथी के विसरा को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। वन विभाग ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

वन्यजीव संरक्षण के विशेषज्ञ इस घटना को चिंता का विषय बता रहे हैं। उनका कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा और समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए और सख्त उपाय किए जाने की आवश्यकता है।