ऋषिकेश तहसील में डीएम सविन बंसल की छापेमारी, लापरवाही पर सख्त एक्शन का एलान

ऋषिकेश तहसील में डीएम सविन बंसल की छापेमारी, लापरवाही पर सख्त एक्शन का एलान

स्थान – ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

ऋषिकेश में जिलाधिकारी सविन बंसल ने लापरवाही और अनियमितताओं के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की। डीएम का यह कड़ा रुख तहसील परिसर में देखा गया, जहां उन्होंने अचानक सब रजिस्टर कार्यालय में छापेमारी की।

इस दौरान कार्यालय में कई प्रकार की कमियां सामने आईं, जिससे डीएम नाराज नजर आए। उन्होंने तत्काल कई दस्तावेज कब्जे में लिए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एलान किया।

सूत्रों के अनुसार, डीएम सविन बंसल आज सुबह चंद्रेश्वर नगर के पास गंगा में गंदे नाले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अचानक तहसील जाने का निर्णय लिया और सब रजिस्टर कार्यालय पर छापेमारी कर दी।

छापेमारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने एक के बाद एक सवाल पूछकर कार्यालय की कार्यप्रणाली और अभिलेखों की जांच की। सब रजिस्टार की गैरमौजूदगी में रजिस्ट्री संचालित होते देख डीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

जांच में यह भी सामने आया कि मूल धारकों के कई अहम दस्तावेज गैर-जिम्मेदारी से रखे गए थे। इसके अलावा रजिस्ट्री की कॉपी महीनों तक धारकों को नहीं दी गई। कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों ने भी डीएम को शिकायत दी और अपने बयान दर्ज कराए।

डीएम ने बताया कि कार्यालय में कई कमियां और लापरवाही पाई गई हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं और जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल का यह कदम प्रशासन में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश माना जा रहा है।