
स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्टर – गोविन्द रावत

देशभर में बैंक कर्मचारियों ने पांच दिवसीय कार्य प्रणाली (फाइव-डे बैंकिंग) लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। हल्द्वानी में भी सभी बैंकों के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल रहे।


इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की हल्द्वानी शाखा के बाहर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी मांगों को उठाया।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एसबीआईएसए दिल्ली सर्किल के अध्यक्ष एवं एनसीबीई उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी कुलदीप सिंह बावेजा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की मांग पूरी तरह से जायज है।

उन्होंने बताया कि जब इंश्योरेंस सेक्टर, मनी मार्केट, केंद्र सरकार और कई निजी क्षेत्रों में पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, तो बैंक कर्मचारियों को यह सुविधा मिलने से कोई नुकसान नहीं होगा।

बावेजा ने कहा कि फाइव-डे बैंकिंग से कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन में सुधार होगा और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही एसबीआईएसए हल्द्वानी के सहायक महासचिव चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि इससे बैंकों की संचालन लागत कम होगी और मुनाफे में वृद्धि संभव है।

सभा का संचालन ओमप्रकाश न्योलीया ने किया। इस दौरान त्रिभुवन पंगती ने भी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आंदोलन को और तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रदर्शन में मुकेश बामेठा, हेम चंद्र आर्य, योगेश पंत, रोहित वर्मा, चंदन सिंह रावत, विजय जोशी, जगत बिष्ट, राकेश तिवारी, अनिल टम्टा सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
बैंक कर्मचारियों ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द फाइव-डे बैंकिंग लागू करने की मांग करते हुए हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया।

