
स्थान- रानीखेत
रिपोर्टर – संजय जोशी

विकासखंड के थापला ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। ग्राम पंचायत में अब प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।


इसकी शुरुआत इस वर्ष 26 जनवरी से की गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के लिए खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की जलेबी दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विमला रावत रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज है,


जो समान विधान की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने बताया कि संविधान का तात्पर्य है देश में सभी धर्मों और वर्गों के लिए नियम, कानून और अधिकार समान होना, जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है।

थापला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित खेल समारोह का शुभारंभ ग्राम प्रधान आकांक्षा रावत की अध्यक्षता में किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला रावत, विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा तथा बीडीसी सदस्य मदन रावत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि विमला रावत ने ग्राम पंचायत की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व का भव्य आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम और सेवा की भावना को प्रबल करेगा।

उन्होंने बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा का अनुसरण करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान, मदन रावत, प्रदीप रावत, पान सिंह रावत, सोबन सिंह, प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, मदन सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुरमीत कौर, दीपक रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

