
स्थान – सितारगंज
रिपोर्टर – तनवीर आंसरी

सितारगंज तहसील परिसर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सेवाओं का लाभ लेने का प्रयास किया।


इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां आम जनता की समस्याओं के समाधान किए गए।

हालांकि, कैंप के दौरान कुछ लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। सितारगंज शहर के व्यापारी सचिन गुप्ता ने बताया कि वह मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अपनी दुकान छोड़कर कैंप में पहुंचे थे,

लेकिन बिजली की समस्या का हवाला देकर उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। इसके चलते उन्हें बिना लाभ लिए ही वापस लौटना पड़ा।

वहीं, जिलाधिकारी रविंद्र जुवाड़ा ने बताया कि यूसीसी दिवस के अंतर्गत सितारगंज तहसील में आयोजित इस कैंप में कुल 125 मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन प्राप्त हुए।


उन्होंने कहा कि कैंप में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यूसीसी के तहत बेहतर कार्य करने वाले तीन सब-रजिस्ट्रारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपों के माध्यम से आम जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

