
स्थान – रूड़की
ब्यूरो रिपोर्ट
अंबाला मंडल में रेलवे के महत्वपूर्ण कार्यों के चलते अमृतसर – हरिद्वार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 31 जनवरी को स्थगित रहेगा।


यह कार्य जालंधर सिटी यार्ड में पुल निर्माण और पुराने गार्डर हटाकर नए स्लैब डालने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक और ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) ब्लॉक लिया जाएगा।

रेल प्रशासन के अनुसार, यह काम 28 से 31 जनवरी तक चलेगा और इसका असर मुरादाबाद मंडल से होकर लक्सर जंक्शन गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

विशेष जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को अमृतसर – हरिद्वार – अमृतसर एक्सप्रेस और जालंधर – फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा अमृतसर – दिल्ली एक्सप्रेस (29 जनवरी) और दिल्ली – अमृतसर एक्सप्रेस (31 जनवरी) भी इस दौरान स्थगित रहेंगी।

रेल प्रशासन ने बताया कि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। टाटा – जम्मूतवी और पठानकोट – दिल्ली एक्सप्रेस को अलग मार्ग से परिचालित किया जाएगा।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि कर लें और समय पर स्टेशन पहुँचें।


रेल प्रशासन ने कहा कि यह कार्य रेलवे की सुरक्षा और सुगम संचालन सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
यात्रियों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा को न्यूनतम किया जा सके।

