
स्थान खटीमा
रिपोर्ट -अशोक सरकार
जहां आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं खटीमा में भी गणतंत्र की धूम देखने को मिली। तहसील, कोतवाली थाना, सरकारी विभाग, फैक्ट्री और विद्यालयों में आज यह विशेष अवसर बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।


तहसील परिसर में तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया। तहसीलदार ने अपने संबोधन में भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।


कोतवाली खटीमा में पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। वहीं झनकइया थाना में भी थाना प्रभारी देवेंद्र गौरव ने तिरंगा फहराया और नागरिकों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया।


इसके अलावा पुलिस चौकियों, आबकारी विभाग, वन विभाग और अन्य सरकारी विभागों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और विद्यालयों में तिरंगा फहराने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पूरा शहर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। नागरिकों और विद्यार्थियों ने मिलकर संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।


