नरेंद्रनगर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया

नरेंद्रनगर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया

स्थान – नरेंद्रनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

नगर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। भारत माता की जय, वंदे मातरम, हमारा तिरंगा ऊँचा रहे, देश के सच्चे सपूतों की जय जैसे नारों से नगर गुंजायमान हो उठा।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की शौर्यगाथाओं और देशप्रेम पर आधारित भाषण, कविताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति की शपथ ली और उनके चेहरों पर राष्ट्र प्रेम और नए भारत के निर्माण की भावना साफ झलक रही थी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती पार्वती नौटियाल तथा अन्य शिक्षकों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय की ओर से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम और मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीरों की गाथाओं से अवगत कराया गया और माता-मातृभूमि की महत्ता समझाई गई। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।