
स्थान – मसूरी
ब्यूरो रिपोर्ट
शनिवार देर शाम मसूरी के बाला हिसार क्षेत्र में वाइनबर्ग एलन स्कूल की निजी संपत्ति पर स्थित बाबा बुल्ले शाह की मजार में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल फुटेज में कुछ लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हथौड़े से मजार की संरचना और गेट को नुकसान पहुंचाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग खुद को हिंदू रक्षा दल से जुड़ा बताते भी नजर आए।


स्थानीय मुस्लिम सेवा संगठन और बाबा बुल्ले शाह समिति के सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। समिति ने कहा कि यह घटना केवल धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की नहीं, बल्कि मसूरी के शांतिपूर्ण माहौल और सांस्कृतिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश है।


पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।


बाबा बुल्ले शाह समिति ने स्पष्ट किया कि यह मजार किसी सरकारी भूमि पर नहीं थी, बल्कि वाइनबर्ग एलन स्कूल की संपत्ति पर स्कूल प्रशासन की अनुमति से स्थापित थी। समिति के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इस मजार को लेकर कुछ संगठनों का विरोध हुआ था, लेकिन प्रशासनिक जांच में कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया।


मसूरी के एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि बाबा बुल्ले शाह की मजार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दी गई शिकायत के आधार पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मसूरी में सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की पहचान रखने वाली मजार को 100 साल से अधिक समय से श्रद्धालु आते रहे हैं। इस घटना के बाद शहर के नागरिकों में रोष फैल गया है और प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर हैं ताकि किसी तरह का सामाजिक तनाव पैदा न हो।


