मुख्यमंत्री धामी ने बताया— राज्य के कार्य और प्रयास देशभर में सामने आए

मुख्यमंत्री धामी ने बताया— राज्य के कार्य और प्रयास देशभर में सामने आए

स्थान – देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड का आज देशभर में प्रसारण किया गया। उत्तराखंड में भी लोग सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सुनते नजर आए। इस अवसर पर समाज, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों के कार्यों को देश के सामने रखा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मन की बात के हर एपिसोड से प्रेरणा मिलती है और यह कार्यक्रम कर्मयोगियों के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बन गया है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार मन की बात में राज्य के कार्यों, उच्च हिमालय क्षेत्रों की गतिविधियों, महिलाओं और युवाओं के प्रयासों को देश-दुनिया के सामने रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात के जरिए आम जनता के प्रयास और योगदान देश के सामने आते हैं और इससे लोगों में समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि नवंबर के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को शामिल किया था और स्वयं भी यात्रा में भाग लेकर उसका संदेश दिया। इस पहल से राज्य में पर्यटन को नई गति मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तराखंड में रोजगार और व्यवसाय सीमित महीनों तक ही चलते थे, लेकिन अब यह धीरे-धीरे वर्षभर चलने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और लोकप्रियता के कारण उत्तराखंड की पहचान पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में और मजबूत हो रही है।

धामी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मन की बात कार्यक्रम को सुनें और समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सकारात्मक योगदान दें।