बाजपुर में घर में घुसने के शक पर ग्रामीणों की दबंगई

बाजपुर में घर में घुसने के शक पर ग्रामीणों की दबंगई

स्थान – बाजपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक को सीमेंट के खंभे से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया।

जानकारी के अनुसार, युवक पर आरोप लगाया गया था कि वह किसी के घर में घुसा था। आरोप लगते ही घरवालों और ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेते हुए युवक को पकड़ लिया और उसे गांव में ही एक सीमेंट के खंभे से बांध दिया।

युवक को खंभे से बांधे जाने की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान युवक को सार्वजनिक रूप से बंधक बनाए रखने का वीडियो भी बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया और खंभे से बंधे युवक को मुक्त कराया।

पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों को कानून अपने हाथ में न लेने की सख्त हिदायत भी दी गई।

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) विभव सैनी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और सीमेंट के खंभे से बंधे युवक को ग्रामीणों को समझाकर अपने कब्जे में ले लिया गया।

सीओ ने कहा कि फिलहाल युवक सुरक्षित है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में न लें।