
स्थान – काशीपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाए जा रहे अवैध नशे और मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान के तहत काशीपुर पुलिस ने एक चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से कुल 11.74 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।


बीती रात्रि पुलिस ने कुंडेश्वरी सिडकुल गेट नंबर-01 के पास आरटीओ कार्यालय जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को रोका। चेकिंग में उनके कब्जे से अवैध नशे का खुलासा हुआ।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुदेश कश्यप उर्फ विशाल के कब्जे से 6.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जबकि हेमराज कुमार उर्फ निशांत के पास से 5.63 ग्राम स्मैक मिली। कुल बरामद स्मैक की मात्रा 11.74 ग्राम थी।

चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों की हलचल और संदिग्ध व्यवहार पुलिस की नजर में आया, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई और नशा बरामद किया गया।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।

आज सुबह पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर दोनों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई जिले में नशे की तस्करी रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अवैध गतिविधियों में शामिल न हों।

