
स्थान – भगवानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद शुक्रवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक सत्संग कार्यक्रम में शिरकत की। सत्संग में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्हें उन्होंने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।


अपने संबोधन में चंद्रशेखर आज़ाद ने शिक्षा को सबसे अहम बताते हुए कहा कि चाहे इंसान भूखा रहे, तन पर कपड़े न हों या खाने के लिए बर्तन न हो, हाथ पर रखकर खाना पड़ जाए, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह ताकत है, जो आने वाले समय में समाज को आगे ले जाएगी।


उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि अगर भविष्य बनाना है तो नशे से दूरी बनानी होगी। उन्होंने कहा कि सत्संग और शिक्षा से जुड़कर ही समाज सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकता है।


सत्संग सभा में कुछ देर रुकने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के अधिकतर नेता मुस्लिम समाज के खिलाफ हेट स्पीच का इस्तेमाल करते हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि उत्तराखंड में हालात और भी बदतर हैं। उन्होंने संभल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब न्यायपालिका से जुड़े मामलों में भी इस तरह के उदाहरण सामने आने लगें, तो यह बेहद चिंता का विषय है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने यूजीसी (UGC) से जुड़े मुद्दे पर कहा कि अगर सरकार इसे वापस लेती है, तो उनकी पार्टी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेगी और छात्रों के हितों के लिए सड़क से संसद तक आवाज उठाई जाएगी।

2027 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि समय और परिस्थितियों के हिसाब से तय किया जाएगा कि आगे क्या रणनीति होगी। फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और अपनी उपस्थिति सदन तक दर्ज कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता का समर्थन तेजी से बढ़ रहा है।

