अंकिता भंडारी को न्याय की मांग, युवा कांग्रेस-एनएसयूआई का विरोध

अंकिता भंडारी को न्याय की मांग, युवा कांग्रेस-एनएसयूआई का विरोध

स्थान – ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

भरत मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शुक्रवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने “अंकिता भंडारी को न्याय दो” के नारे लगाए और सरकार पर मामले को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उत्तराखंड की बेटी को अब तक पूर्ण और निष्पक्ष न्याय नहीं मिल पाया है।

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में मामले की निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, जबकि पीड़िता के परिवार को आज भी न्याय की प्रतीक्षा है।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता, तब तक भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों के दौरान इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रखे जाएंगे।

काले झंडों के साथ हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं का आक्रोश साफ नजर आया। प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया। पुलिस की सक्रियता के चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सका।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया गया और कानून व्यवस्था बनाए रखी गई। किसी भी प्रदर्शनकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की सूचना नहीं है।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने दोहराया कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य है और इस मुद्दे पर वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।