
स्थान – पौड़ी
ब्यूरो रिपोर्ट
धर्म नगरी प्रयागराज में ज्योर्तिमठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने हनुमान मंदिर प्रांगण में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।


इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शंकराचार्य जैसे पूज्य संत के साथ दुर्व्यवहार भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और सनातन मूल्यों पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।


गणेश गोदियाल ने कहा कि संत समाज सदियों से देश और समाज को दिशा देने का कार्य करता आ रहा है। ऐसे पूज्य संतों के प्रति सम्मान रखना न केवल सरकार बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्ता के संरक्षण में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। इस तरह की घटनाएं शासन की संवेदनहीनता को उजागर करती हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकारों की प्रशासनिक असंवेदनशीलता और अहंकार का ही परिणाम है कि आज सनातन धर्म के सर्वोच्च पद पर आसीन संतों को भी अपमानित किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध करती है और संत समाज के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सनातन धर्म की गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

गणेश गोदियाल ने जानकारी दी कि इसी क्रम में प्रदेशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंदिर प्रांगणों में दो घंटे का मौन उपवास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से शंकराचार्य के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे आंदोलनों के माध्यम से जनभावनाओं को आवाज दी जाती रहेगी।

