देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां

देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां

स्थान : ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन पं. ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं परास्नातक की उपाधियां प्रदान की गईं, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 83 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जिनमें 55 छात्राएं शामिल रहीं।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं। अपने संबोधन में राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खुली आंखों से बड़े-बड़े सपने देखें। उन्होंने कहा कि सपने देखने से भीतर छिपी ऊर्जा जागृत होती है और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा तय होती है।

समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग न केवल व्यक्तिगत उन्नति बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए भी करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।

समारोह से पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढोल-दमाऊ की थाप के साथ किया गया। उत्तराखंड पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत स्वागत धुनों ने समारोह को गरिमामय बना दिया।

दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। उपाधि और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।