
स्थान : लक्सर
ब्यूरो रिपोर्ट
लक्सर क्षेत्र में शेखपुरी के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज गति से दौड़ रहे एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।


हादसे में मृतक की पहचान श्रवण, निवासी गोवर्धनपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रवण मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

मृतक के परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए फरार डंपर चालक और वाहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डंपर की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


