
स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सरकार को घेरते हुए तीन अहम मुद्दों पर जवाब मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने इन मामलों पर स्थिति साफ नहीं की, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।


गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की वास्तविक स्थिति अब तक जनता के सामने स्पष्ट नहीं की गई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जांच किस स्तर पर है और दोषियों के खिलाफ अब तक क्या ठोस कार्रवाई हुई है।

उन्होंने सुखवंत सिंह किसान आत्महत्या मामले पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। गोदियाल ने कहा कि डीजीपी द्वारा यह कहा गया था कि एसएसपी उधम सिंह नगर पर लगे आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक केवल निचले स्तर के अधिकारियों पर ही कार्रवाई होना कई सवाल खड़े करता है।

इसके साथ ही उन्होंने गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे पर अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इन तीनों मामलों में जल्द ही स्पष्ट जवाब और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।


