
स्थान : हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट
23 जनवरी को युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट्स फॉर सेवा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हल्द्वानी के कार्यकर्ताओं द्वारा कुमाऊँ संभाग कार्यालय, हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान को महादान बताया।

कार्यक्रम संयोजक यतिन पाण्डे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। शिविर के दौरान विभाग संगठन मंत्री समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने मिलकर 30 से 35 यूनिट रक्त एकत्र किया, जिससे जरूरत के समय मरीजों को लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, प्रियांशु खत्री, सूरज रमोला, निखिल सोनकर, आर्यन बेलवाल, कमल, योगेश, मनोज, हर्षित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक एवं जनसेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को समाजसेवा से जोड़ा जाएगा।


