चार दशक बाद टोला गांव तक पहुंची सड़क, ढोल-दमाऊ संग जश्न, विधायक विनोद कंडारी का भव्य सम्मान

चार दशक बाद टोला गांव तक पहुंची सड़क, ढोल-दमाऊ संग जश्न, विधायक विनोद कंडारी का भव्य सम्मान

स्थान : देवप्रयाग (टिहरी)
ब्यूरो रिपोर्ट

देवप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ डागर पट्टी स्थित टोला गांव के इतिहास में वह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया, जब 40 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद पहली बार गांव तक मोटर सड़क पहुंची। सड़क पहुंचते ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ की थाप पर खुशी मनाई और क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य सम्मान किया।

टोला गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद कंडारी ने राड़ागाड़ा से टोला तक 5 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। इस सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 66 लाख 87 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। वर्षों से उपेक्षित इस गांव के लिए सड़क का पहुंचना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं रहा।

लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक विनोद कंडारी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,
“मैं पहले मानता था कि यह डागर पट्टी का अंतिम गांव है, लेकिन आज सड़क जुड़ने के बाद यह मेरी डागर पट्टी का पहला गांव बन गया है। इस गांव और यहां के लोगों से मेरा गहरा रिश्ता है।”
उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने गांव तक सड़क पहुंचाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करना उनकी राजनीति की पहचान है।

विधायक ने वर्ष 2017 का एक मार्मिक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि उस समय प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई थी। उसी घटना ने उन्हें इस सड़क के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण ग्रामीणों के सहयोग और विश्वास से संभव हो पाया।

सड़क लोकार्पण के अवसर पर यह भी देखने को मिला कि दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपने पैतृक गांव टोला पहुंचे। इससे गांव में नई ऊर्जा, उम्मीद और उत्साह का संचार हुआ।

विधायक विनोद कंडारी ने भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए सड़क को जाखी-घनसाली और बडियारगढ़ से जोड़ने का आश्वासन दिया। साथ ही गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने और भूमि उपलब्ध होने पर खेल मैदान निर्माण की घोषणा भी की।

टोला, ग्वाड और राड़ागाड़ा विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बर्तवाल ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि सड़क पहुंचने से अब रिवर्स पलायन की शुरुआत हो गई है और शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की सुविधाएं गांव तक पहुंचेंगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र पाल चौहान ने कहा कि जो काम बड़े-बड़े मंत्री नहीं कर सके, वह विधायक विनोद कंडारी ने कर दिखाया है।

कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण के लिए वर्षों तक संघर्ष करने वाले ग्रामीणों को विधायक के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र बर्तवाल ने किया।

इस अवसर पर प्रधान शोभा देवी, उपप्रधान राजेश्वरी देवी, आलम सिंह बर्तवाल, विजयपाल बर्तवाल, गुलाब सिंह, विजय सिंह, कर्ण सिंह, सुर्जन सिंह, मंगल सिंह, अनुसूया प्रसाद, कृपाल सिंह, विक्रम नेगी, रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित रहे।