
स्थान : लोहाघाट( चंपावत)
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री संस्कृति संवर्धन पहल कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार लोहाघाट के प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मंदिर के पुजारी व महंतों के लिए भेंट की गई पूजन और भजन सामग्री को सम्मान सहित महंत रमेश गिरी और पुजारी लक्ष्मण पुजारी को भेंट किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल संस्कृति संवर्धन और कलाओं, परंपरा को पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके तहत जिले के प्रमुख आस्था केंद्रों और मंदिरों में यह सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की जा रही है।

जिलाधिकारी ने मंदिर में रिकेश्वर महादेव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। महंत रमेश गिरी ने अखंड भैरव धूनी की भभूत जिलाधिकारी को लगाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पुजारी ने जिलाधिकारी से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रेलिंग और मंदिर गेट निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे ने रिकेश्वर महादेव मंदिर के महत्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर सप्त कोसी परिक्रमा का मुख्य केंद्र रहा है और पूर्व में यह कैलाश मानसरोवर यात्रा का पड़ाव भी रहा है।


मंदिर परिसर में बहने वाली लोहावती नदी को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की मांग भी रखी गई। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि मंदिर के सौंदर्यकरण और नदी की स्वच्छता के लिए योजना बनाई जाएगी।


जिलाधिकारी ने समस्त जिला वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी पर माता सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, पंडित अनिल जोशी, दीपक नाथ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

