खटीमा: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

खटीमा: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

स्थान – खटीमा

रिपोर्ट – अशोक सरकार

खटीमा के ग्राम दियूरी रोड पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा, निवासी गौझरिया पटिया के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार ने युवक की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

परिजनों का आरोप है कि खटीमा अस्पताल में समय पर और समुचित इलाज नहीं मिल पाया, जिसके कारण युवक की स्थिति और गंभीर हो गई। ऐसे मामलों में अस्पताल की कार्यप्रणाली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जल्द रेफर कर दिया जाता है।

नागरिक चिकित्सालय खटीमा के डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। इस संबंध में डॉक्टर बी.पी. सिंह ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एम्स भेजने की तैयारी की गई थी।

हालांकि, परिजनों के अनुसार हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस मामले में स्थानीय निवासी दिग्विजय सिंह ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर सही इलाज मिला होता तो एक जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

वहीं मृतक के चचेरे भाई रोहित राणा ने भी गहरा आक्रोश जताते हुए सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह का दर्द न झेलना पड़े।