ज्योर्तिमठ विकास खंड प्रधान संघ की नई कार्यकारिणी गठित

ज्योर्तिमठ विकास खंड प्रधान संघ की नई कार्यकारिणी गठित

स्थान ; ज्योर्तिमठ
ब्यूरो रिपोर्ट

सूबे के पहले सरहदी सीमांत ज्योर्तिमठ विकास खंड में प्रधान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। विकास खंड सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान हुए चुनाव में मोहन को अध्यक्ष, मीना चौहान को उपाध्यक्ष और सहदेव सिंह को सचिव पद पर निर्वाचित किया गया।

इस बैठक में क्षेत्र की 58 ग्राम पंचायतों में से करीब 51 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया के तहत विकास खंड सभागार में 51 ग्राम प्रधानों ने मतदान किया, जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए।

विजय की घोषणा होते ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इसके बाद नगर क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के साथ रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और समर्थक शामिल हुए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन ने सभी ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायतों के विकास, सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे।

वहीं, अन्य पदाधिकारियों ने भी सामूहिक रूप से विकास और एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया।

कार्यकारिणी गठन के बाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।