रामनगर में बाघ का आतंक, युवक की मौत से दहशत

रामनगर में बाघ का आतंक, युवक की मौत से दहशत

रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू
स्थान – रामनगर

रामनगर वन प्रभाग के बेला बीट क्षेत्र में बाघ के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे नया बायपास पुल के पास शनिवार देर शाम बाघ ने सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया और उसे जंगल के भीतर घसीट ले गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नया बायपास पुल के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर झपट्टा मारा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बाघ युवक को जंगल की ओर खींच ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।

हालांकि, जंगल में घना अंधेरा और बाघ की सक्रियता को देखते हुए रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में लेते हुए रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ी।

रविवार तड़के वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग और पटाखों के जरिए बाघ को खदेड़ने का प्रयास किया। बाघ के पदचिह्नों का पीछा करते हुए टीम जंगल के भीतर करीब दो किलोमीटर अंदर पहुंची, जहां युवक का अधखाया और क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की हालत बेहद भयावह थी।

रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बाघ द्वारा शरीर के अधिकांश हिस्से खा लिए गए हैं और केवल सिर ही बरामद हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल लिया जाएगा।

इस घटना के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और उससे सटे इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बार फिर गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है। बीते एक महीने में बाघ के हमलों में यह चौथी मौत बताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से बाघ की निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं, वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को जंगल और वन क्षेत्र की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है।