मुखानी क्रियाशाला में अवैध कब्जा, सब्जी के नाम पर खुली लूट

मुखानी क्रियाशाला में अवैध कब्जा, सब्जी के नाम पर खुली लूट

स्थान – हल्द्वानी

रिपोर्ट – पंकज सक्सेना

मुखानी क्षेत्र स्थित क्रियाशाला में बाहरी क्षेत्रों से आए ठेला कारोबारियों द्वारा सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से ठेले लगाए जाने से जहां यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वहीं सब्जियों के दामों में मनमानी बढ़ोतरी कर आम जनता से खुलेआम लूट की जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेला संचालक हर सब्जी पर 20 से 30 रुपये तक अधिक वसूल रहे हैं। मजबूरी में लोग महंगी सब्जियां खरीदने को विवश हैं।

इससे पहले तत्कालीन नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कार्रवाई करते हुए क्रियाशाला क्षेत्र से अवैध ठेलों को हटवाया था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद दोबारा अवैध कब्जा हो गया है।

चिंताजनक बात यह है कि इन ठेला कारोबारियों का न तो कोई सत्यापन हुआ है और न ही उनकी पहचान स्पष्ट है। स्थानीय नागरिकों का कहना है

कि बाहरी लोगों का इस तरह बिना किसी जांच के मुख्य सड़क पर कब्जा किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध ठेलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, सब्जियों के दाम नियंत्रित किए जाएं और ठेला संचालकों का तत्काल सत्यापन कराया जाए।

लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है या फिर किसी गंभीर घटना के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।