उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मनाया 17वां स्थापना दिवस, सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मनाया 17वां स्थापना दिवस, सरकार पर साधा निशाना

स्थान : अल्मोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना 17वां स्थापना दिवस स्थानीय गांधी पार्क में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।

पीसी तिवारी ने कहा कि आज उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। अपराध बढ़ रहे हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनता के मूल मुद्दों से भटककर केवल हिंदू-मुस्लिम की राजनीति में उलझी हुई है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार का कोई ठोस ध्यान नहीं है, जो राज्य के भविष्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें पहाड़ छोड़कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पीसी तिवारी ने दावा किया कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पर लगातार भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि जनता एक मजबूत और वैकल्पिक राजनीतिक विकल्प की तलाश में है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने प्रदेश के हितों को लेकर संघर्ष तेज करने और जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का संकल्प भी लिया।