हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, चार गंभीर घायल

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, चार गंभीर घायल

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। फेरूपुर क्षेत्र में शुक्रवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक मदद दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान फेरूपुर, पिरान कलियर और लक्सर क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई है। हादसे की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

इस हादसे के बाद एक बार फिर हरिद्वार–लक्सर मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है और वे प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण, ट्रैफिक निगरानी और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।